
मुंबई: खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे अपनी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में थे। फिल्म के गानों ने भी खूब तहलका मचाया और अब लंबे इंतजार के बाद पूरी फिल्म रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों की ओर से ताबड़-तोड़ रिस्पॉन्स मिला है।